धम्मज्ञान वेबसाईट पर अपना लेख लिखें

DhammaGyan पर आपका स्वागत है. आप यहाँ पर अपने ज्ञान को दुनिया के साथ बाँट सकते है. हम आपको वह मौका देते है. यदि आप DhammaGyan के माध्यम से अपना ज्ञान बाँटना चाहते है तो नीचे दिये गये निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लें .

लेख भेजने से पहले ध्यान रखने योग्य बाते

    null
  • DhammaGyan पर केवल हिंदी भाषा में प्रेषित लेख ही स्वीकार किया जाएगा.
  • आपका लेख पूर्ण रूप से नया एवं आपका होना चाहिए. यह लेख किसी दूसरे स्रोत से चुराया नही होना चाहिए.
  • लेख में कम से कम वर्तनी (Spellings) एवं व्याकरण (Grammar) संबंधी त्रुटियाँ होनी चाहिए.
  • लेख से संबंधित चित्र (Images) जरूर भेजने कि कोशिश करें.
  • आपका लेख नीचे बताए गए विषयों में से किन्ही एक विषय (Topics) पर हो.
  • लेख में आवश्यक बदलाव करने के सभी अधिकार DhammaGyan के पास सुरक्षित है.
  • लेख के साथ अपना पूरा नाम, पता, वेबसाईट, ब्लॉग, सोशल मीडि‌या प्रोफाईल का पता भी अवश्य भेजे.
  • लेख के प्रकाशन के एवज में DhammaGyan द्वारा किसी भी लेखक को किसी भी प्रकार का कोई भुगतान नही किया जाएगा. इसके बारे में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.

DhammaGyan पर प्रकाशित किये जाने वाले विषय (Topics)

DhammaGyan पर बुद्ध धम्म से संबंधित विषयों पर लेख प्रकाशित किए जाते है. इसलिए आप भी अपना लेख हमें बुद्धिज्म से संबंधित विषय पर ही भेंजे. आप DhammaGyan पर नीचे दिए गए विषयों में से किसी एक या अधिक विषय पर अपना लेख लिखकर हमें भेज सकते है.

  1. बुद्ध धम्म
  2. ध्यान
  3. पालि भाषा
  4. बाबा साहब तथा अन्य बहुजन महापुरुष
  5. बुद्ध धम्म के बारे में महापुरुषों की विचारधारा

लेख प्रकाशित करने से संबंधित कुछ नियम एवं शर्तें

    null
  • हम आपका लेख प्राप्त करने के बाद कम से कम एक सप्ताह मे भीतर उसे प्रकाशित करने की कोशिश करेंगे.
  • एक बार प्रकाशित होने के बाद आप उस लेख को कहीं और प्रकाशित नही कर सकेंगे. और ना ही अप्रकाशित करवा सकेंगे.
  • लेख पर संपूर्ण अधिकार धम्मज्ञान फाउण्डेशन के होंगे.

लेख के लिए क्या पैसे दिए जाते है?

लेख के बदले में आपको किसी भी प्रकार का कोई भुगतान नहीं किया जाएगा. क्योंकि यह फाउण्डेशन धम्म प्रचार के लिए कार्य करता है. किसी लाभ के लिए नहीं. और यह संस्था आपकी अपनी है जो केवल आप जैसे धम्म बंधुओं के सहयोग से संचालित हो रही हैं.

यदि आप ऊपर लिखे विवरण से सहमत है और अपना ज्ञान DhammaGyan के माध्यम से दुनिया के साथ बाँटना चाहते है, तो आप अपना लेख हमे यहाँ भेज सकते है:

DhammaGyan@gmail.com

अगर आपको लेख प्रकाशन से संबंधित कोई अतिरिक्त सूचना की आवश्यकता है, या फिर हमारे लिए कोई प्रश्न/सूचना है तो बेहिचक आप DhammaGyan से संपर्क कर सकते है.


— भवतु सब्ब मंगलं —