Learn Pali Language – पालि भाषा सीखें

पालि भाषा एक सरल, मधूर और लोकभाषा रही है. मगर, आज इसे सिर्फ किताबों तक सीमित कर दिया है. लेकिन, धम्मज्ञान फाउण्डेशन पालि भाषा को खोया हुआ गौरव दिलाने के लिए कृत सकंल्पित है.

इसलिए, पहला प्रयास के रूप में पालि भाषा को जन भाषा बनाने के उद्देश्य से ये पालि ऑनलाइन ट्युटोरियल्स तैयार किए गए है. जिनके माध्यम से आप रोजमर्रा काम आने वाले शब्दों को पालि में जान पाएंगे.

फिलहाल मात्र 25 ट्युटोरियल है. आने वाले समय में इनमे वृद्धि संभव है. इन सभी पालि अध्यायों का आप गहनता से धैर्य के साथ अध्ययन करेंगे तो जरूर ऑनलाइन पालि सीख पाएंगे.

— अपना अध्याय चुने —

  1. पालि वर्णमाला
  2. पालि भाषा में संख्या
  3. दिनों के नाम पालि भाषा में
  4. महिनों के नाम पालि भाषा में
  5. ऋतुओं के नाम पालि भाषा में
  6. फूलों के नाम पालि भाषा में
  7. फलों के नाम पालि भाषा में
  8. सब्जियों के नाम पालि भाषा में
  9. पक्षियों के नाम पालि भाषा में
  10. पशुओं के नाम पालि भाषा में
  11. कीड़े-मकौड़े के नाम पालि भाषा में
  12. सरिसृपों के नाम पालि भाषा में
  13. वृक्षों के नाम पालि भाषा में
  14. घरेलु-वस्तुओं के नाम पालि भाषा में
  15. यंत्रों, बिजली उपकरणों के नाम पालि भाषा में
  16. औजारों के नाम पालि भाषा में
  17. वाद्य-यंत्रों के नाम पालि भाषा में
  18. शैक्षिक शब्दावली के नाम पालि भाषा में
  19. पेशों के नाम पालि भाषा में
  20. स्थलों के नाम पालि भाषा में
  21. रिश्तों के नाम पालि भाषा में
  22. पोशाकों के नाम पालि भाषा में
  23. शरीर के अंगों के नाम पालि भाषा में
  24. खाद्य-वस्तुओं के नाम पालि भाषा में
  25. रंगों के नाम पालि भाषा में

— भवतु सब्ब मंगलं —