HomePali Languageघरेलु-वस्तुओं के नाम पालि भाषा में हिंदी अर्थ सहित

घरेलु-वस्तुओं के नाम पालि भाषा में हिंदी अर्थ सहित

हम घर में दर्जनों वस्तुओं का इस्तेमाल करता हैं. जिनकी मदद से हम रोज-मर्रा के क्रियाकलापों को पूरा आसानी से कर पाते हैं.

पालि भाषा में भी इन अधिकतर घरेलु-वस्तुओं के नाम मिल जाते है. आश्चर्य की बात यह है कि इनमे से बहुत सारे नाम आप हिंदी में भी इस्तेमाल कर रहे है. जिनकी पैदाइश पालि भाषा में हुई है. मसलन, थालि, तेल, दीप आदि.

नीचे, कुछ जरूरी घरेलु-वस्तुओं के नाम पालि भाषा में हिंदी अर्थ के साथ दिए जा रहे है. इन नामों को ध्यान पूर्वक पढ़े और समझकर अपना पालि शब्दकोश बढ़ाए.

घरेलु-वस्तुओं के नाम पालि में – Household Items Name in Pali

हिंदी नामपालि नाम
चम्मचकटच्छु
कलछी/कड़छूदब्बी
थालीथाली
गिलासकाचभाजनं
झाडूसम्मुज्जनी
दर्पणदप्पणो
कंघीकङ्कतिका
छोटी चटाईतट्टिका
चटाईकिलञ्ञा
टूथ-ब्रशदन्त-पोणो
साबुनफेणिलो
नहाने का साबुननहानीयं/सिनानफेणिलो
कपड़े धोने के साबुनवत्थफेणिलो
बल्बगोळकदीपो
ट्यूब लाइटदण्डदीपो
कुर्सीआसन्दिका
पंखावीजनं
स्विचपिञ्जो
तकियाउपधानं
घड़ीहोरालोचनं
छाताछत्तं
कागज/पत्रपत्तं
दीपकदिपो
चाबीकुञ्चिका
बर्तन/पात्रपत्तं
पत्थरपत्थरं
सामानभण्डं
पेटीपेटिका/मञ्जूसा
मूत्रालयमुत्तालयो
दुकान/बाजारआपणो
भातओदनो
टोकरीकण्डोलिका
कूड़ादानअवक्कारपाति
पानी का पाइपउदकायतिकं
घड़ाकुम्भो
जल का घड़ाउदकुम्भो
टेबलफलकाधारो
छोटी बाल्टीउदञ्चनं
अलमारीकपाटिका
चित्र/फोटूचित्तं
नेम प्लेटनामपट्टिका
पेनलेखनी
पेंसिलअङ्कनी
दरवाजाद्वारं
घर का दरवाजागेहद्वारं
माचिस की डिब्बीअङ्कारपेटिका
सीढ़ीसोपानं
बेड़ीअन्दु
ढक्कनअपधारणं
मणिमणिरतनं
खिड़कीवातपानं
रस्सीरज्जु
चक्कीनिसदा
खम्भाइन्दखीलो
तराजूतुला
तलवारखग्गो
बोर्डफलको
आँगनअङ्गणं
तेलतेलं
टार्चकरदीपो
कढ़ाईकटाहो
बर्तनभाजनानि
कूकरपाकभोजनं
बेलनवेल्लनी
चिपटाआकड्ढको
फ्राई पैनकपल्लको
चायचसको
तेल की बोतलतेल्तुम्बी
बोतलतुम्बी/कुप्पी
टोंटीपनाळिका

— भवतु सब्ब मंगलं —

Must Read

spot_img