HomePali Languageशरीर के अंगों के नाम पालि भाषा में हिंदी अर्थ सहित चित्र...

शरीर के अंगों के नाम पालि भाषा में हिंदी अर्थ सहित चित्र के साथ

किसी भाषा के शुरुआती ज्ञान में अपना परिचय सीखना प्राथमिकता होनी चाहिए. इसलिए, अंग्रेजी सीखते समय शुरुआत Introduction से होती है. इसके बाद आगे सिखाया जाता है.

लेकिन, यह परिचय सिर्फ नाम, गाम, और काम तक सीमित रहता है. हम यहाँ बात कर रहे हैं अपने बारे में पूरी जानकारी रखना यानि, आपके कपड़े, गहने, शरीर के अंग आदि.

परिचय की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हम यहाँ शरीर के अंगों की जानकारी दे रहें हैं. ताकि आप खुद से परिचित हो जाएं.

इस तालिका को ध्यान पूर्वक पढ़े और धैर्य पूर्वक समझने का प्रयास करें.

पालि भाषा में शरीर के अंगों के नाम – Body Parts Name in Pali Language

हिंदी नामपालि नाम
सिरसीसो
माथामत्थको
बालकेसको
भौंभमुका
आँखअक्खि
कानकण्णो
नाकनासिका
मुँहमुखं
होंठओट्ठो
गर्दनगीवा
कंधाखन्धो
छातीउरो
हाथहत्थो
कोहनीकप्परो
अँगुलियांअंगुलियो
पेटउदरो
नाभिनाभि
घुटनाउरु
जांघजाणु
पंजापण्ही
पाँवपादो

आपकी सुविधा के लिए हमने एक ग्राफिक भी तैयार किया है. जिसमें शरीर के अंगों को शरीर में दर्शाया गया है.

Body Parts Name in Pali Language

— भवतु सब्ब मंगलं —

Must Read

spot_img