HomePali Languageपक्षियों के नाम पालि भाषा में हिंदी अर्थ सहित

पक्षियों के नाम पालि भाषा में हिंदी अर्थ सहित

पक्षीयों के साथ हमारा पूराना नाता है. पेड़-पौधों के बाद ये ही हमारे दोस्त थे. इसलिए, पक्षियों के नाम आसान और सुंदर नाम दुनिया की अन्य भाषाओं के साथ पालि भाषा में भी मौजूद है.

पालि भाषा में पक्षियों के नाम की तालिका नीचे दी जा रही हैं. इन नामों को ध्यान पूर्वक पढ़े और समझकर इस्तेमाल करने का प्रयास करें. आप इन नामों को पढ़कर चौकं जाएंगे. जब पता चलेगा कि हिंदी आज भी इन्ही नामों का उपयोग ही होता हैं.

पक्षियों के नाम पालि में – Birds Name in Pali

हिंदी नामपालि नाम
उल्लूउलूको
मुर्गाकुक्कुटो
मुर्गीतुरी
चमगादड़जतुका
बतखकादम्बो
बगुलाबको
मोरमोरो/मयूरो
चकवाचक्कवाको
पेणाहिका-पक्षीपेणाहिका
गृह-कपोतघरकपोतो
सारस-पक्षीसतपत्तो
कोयलकोकिलो/कुनालो
बादूरवग्गुली
नीलकण्ठकिकी
कौआवायसो
कबूतरकपोतो
कबूतरीकपोतिका
हंसहंसो
चातकचातको

— भवतु सब्ब मंगलं —

Must Read

spot_img