HomePali Languageसब्जियों के नाम पालि भाषा में हिंदी अर्थ सहित

सब्जियों के नाम पालि भाषा में हिंदी अर्थ सहित

शुरूआत में मनुष्य ने जंगली जीवन जिया है. उसने जंगल में उगने वाले कंद, मूल, फल, फूल खाकर ही जीवन निर्वह किया. फिर क्रमिक विकास से उसने सब्जियां, अनाज उगाना सीखा और जंगली जीवन से बाहर निकल आया.

इसलिए, जंगल की शब्दावली दुनिया की हर भाषा में मिल जाती है. पालि भाष भी इससे अछूती नहीं हैं. और उसने भी पालिभाषियों को अभिव्यक्ति के लिए शब्द दिए हैं.

नीचे पालि भाषा में सब्जियों के नाम दिए जा रहे हैं. जिन्हे आप धैर्य पूर्वक समझकर सीखने का प्रयास करें.

सब्जियों के नाम पालि भाषा में – Vegetables Name in Pali

हिंदी नामपालि नाम
अदरकउद्द्कं
लहसूनलसुणं
प्याजपलाण्डु
मिर्चमरिचं
सलादसालवो
हल्दीहळिद्दि
सिरकाविलङ्गों
लौंगलवङ्गों
इलायचीइळा
धनियाधानियं
रतालूकन्दो/आलुवो
करेलाकारवेल्लं
बैंगनवाटिङ्गनो
कटहललबुजं
गूलरउदुम्बरं
लौकीपटोलं
ककड़ीकक्कारी
कद्दूकुम्भण्डो
गोभीगोलपत्तं
कमल की जड़मुळालं
मूलीमूलको
आलूआलु/आलुकं
भिण्डीभण्डाकी
मसालाकटुक-भण्डं

 — भवतु सब्ब मंगलं —

Must Read

spot_img