HomePali Languageरंगों के नाम पालि भाषा में हिंदी अर्थ सहित

रंगों के नाम पालि भाषा में हिंदी अर्थ सहित

क्या आप जानते है धम्मपताका अथवा धम्मधव्ज में कुल कितने रंग होते है?

यदि आपका जवाब है छह तो आप धम्मध्वज से अच्छी तरफ से वाकिफ है. इससे कम संख्या है तो आपको अपना ज्ञान मांझने की जरूरत है.

अब आप सोच रहे होंगे कि हम यहाँ धम्मध्वज के रंगों की बात क्यों कर रहे है?

तो सुनिए, इस लेख में आप पालि भाषा में रंगों के नाम सीखने वाले है. इसलिए, ही हम यहाँ रंगों की बात कर रहे है. ताकि आप रंगों पर ध्यान केंद्रित कर सके.

एक बार पुन: धम्मपताका के रंगों के की बात करते है जिसमें निम्नलिखित रंग होते है. नीला, पीला, लाल, सफेद, और भगवा. और छटा रंग इन सभी के मिश्रण से बनता है जो छटवी पट्टी का प्रतिनिधित्व करता है.

ध्वजवर्णों के अलावा इस लेख में मुख्य रंगों के नाम पालि और हिंदी अर्थ सहित दिए जा रहे है. जो नीचे तालिका में अंकित है.

रंगों के नाम (वणा/रङ्गा) पालि में – Colors in Pali Language

हिंदी नामपालि नाम
सफेदसेतं
नीलानीलं
पीलापितं
लाललोहितं/रत्तं
तपकिरीपिङ्गलं
हराहरितं
काषायकासायं
कालाकण्हं
गुलाबीपाटलं
भूरा रंगईसपण्डु
चतकबराकबरं
मिश्रितमिस्सं

— भवतु सब्ब मंगलं —

Must Read

spot_img