HomePali Languageदिनों के नाम पालि भाषा में हिंदी अर्थ सहित

दिनों के नाम पालि भाषा में हिंदी अर्थ सहित

पालि में दिनों के नाम लिखना बहुत ही सरल है. आप हिंदी में मामूली सा फर्क करते हुए पालि भाषा में दिनों के नाम लिख सकते है. नीचे पालि तथा हिंदी में दिनों यानि वारों के नाम दिए गए है.

दिवसानं नामानि (दिनों के नाम) पालि में – Days Name in Pali

हिंदीपालि
रविवाररविवारो
सोमवारसोमवारो
मंगलवारमङ्गलवारो
बुधवारबुधवारो
गुरुवारगुरुवारो
शुक्रवारसुक्कवारो
शनिवारसनिवार

पालि में दिनों के नाम लिखने का एक सरल नियम यह है कि आप सभी दिनों के आखिर वर्ण में में “ओ” लगाकर अंत करें. जैसे; सोमवार में आख्रिरि अक्षर ‘र” में ‘ओ’ जोड़ने पर “रो” बनेगा तो आप पालि में सोमवार को सोमवारों लिखेंगे.

बाकि ‘श’ के स्थान पर “स” इस्तेमाल करना है. क्योंकि पालि वर्णमाला में “श” नहीं होता.


— भवतु सब्ब मंगलं —

Must Read

spot_img