हमारा सहयोग करें

इस पौधे को पेड बनाने में हमारा सहयोग करें

आप हमें निम्न प्रकार अपना सहयोग दें सकते हैं.

  1. दान करें
  2. लेख लिखें
  3. त्रुटी सुधारें
  4. सोशल मीडिया से जुडें
  5. लिंक जोडें

1. दान करें

धम्म प्रचार के मंगल काम को अनवरत जारी रखने के लिए दान बहुत जरुरी हैं. क्योंकि यह कार्य पूर्ण रूप से आपके दान पर ही निर्भर हैं. इसलिए आप अपनी इच्छानुसार दान कर सकते हैं.


2. लेख लिखें

आप भी अपनी वाणी से दुनिया को अवगत करा सकते हैं. क्योंकि हम आपके द्वारा लिखा गया लेख भी प्रकाशित करते हैं.

यदि आपको लिखना पंसद है और अपनी लेखनी से हमारा सहयोग करना चाहते है तो जरुर ही इस कार्य को करें.


3. त्रुटि सुधारें

लिखना एक गंभीर और बारीक काम हैं. इसलिए वर्तनी अशुद्धियाँ होना स्वाभाविक हैं. और इंसान तो गलतियों का पुतला है. इसलिए लाख कोशिश करने के बावजूद भी अशुद्धियाँ रह जाती हैं.

आप इन अशुद्धियों को ढूँढकर उनमें सुधार करवाने में हमारी मदद कर सकते हैं.

यदि आपको प्रकाशित सामग्री में किसी भी प्रकार की कमी, विसंगति, गलत वर्तनी मिलती हैं तो आप हमें तुरंत अवगत कराएं. जिसके लिए आप हमें नीचे दिए गए ईमेल पते पर ईमेल भेज सकते हैं.

DhammaGyan@gmail.com


4. सोशल मीडिया से जुडें

आप हमें सोशल मीडिया पर जुडकर भी सहयोग दें सकते हैं. इसके लिए नीचे बने बटन पर क्लिक करके और ज्यादा जानकारी प्राप्त करें.


5. लिंक जोडे

यदि आप एक ब्लॉगर या फिर वेबमास्टर है. तो आप धम्मज्ञान फ़ाउण्डेशन की लिंक को अपनी वेबसाईट/ब्लॉग पर जोडकर भी हमारा सहयोग कर सकते हैं.

लिंक जोडने से और अधिक उपासक/उपासिकाओं के अलावा जन सामान्य तक बुद्ध वाणी का प्रचार होगा.


—. भवतु सब्ब मंगलं —