HomeBooksफ्री में ऐसे मंगाएं बौद्ध धर्म की किताबें! ऐसे अपने घर पर...

फ्री में ऐसे मंगाएं बौद्ध धर्म की किताबें! ऐसे अपने घर पर अम्बेड़कर और बौद्ध धर्म की किताबें मुफ्त प्राप्त करें

किसी भी विषय में जानकारी के लिए सबसे सुलभ और विश्वसनीय स्रोत किताब होती है. इसलिए, द कार्पोरेट बॉडी ऑफ द बुद्ध एजुकेशनल फाउंडेशन (ताइवान) एक अंतरराष्ट्रीय संस्था, जो दुनियाभर में बौद्ध साहित्य प्रकाशित करता है, बौद्ध धम्म और भगवान बुद्ध से जुड़ी किताबें धम्म अनुयाईयों को मुफ्त उपलब्ध करवा रहा है.

अगर, आप बौद्ध धर्म की किताबें पढ़ना चाहता हैं या फिर वितरित करना चाहते हैं तो आप अपने घर पर मुफ्त बौद्ध किताबें प्राप्त कर सकते हैं. यह किताबें हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में उपलब्ध हैं. यहाँ आपको मराठी, पंजाबी, कन्नड़, तमिल और तेलुगु आदि भाषाओं में बौद्ध धर्म की किताबें मुफ्त मिल जाएगी.

आप भारत के किसी भी राज्य के निवासी हो या फिर दुनिया में कहीं भी रहते हो, आपको बौद्ध धर्म की किताबें द कॉर्पोरेट बॉडी ऑफ द बुद्ध एजुकेशनल फाउंडेशन के द्वारा मुफ्त घर पहुँचा जाएंगी. इसके लिए आपको शिपिंग, सीम शुल्क या किसी भी अन्य लागत का भुगतान नही करना है.

द बुद्धा एजुकेशनल फाउंडेशन का उद्देश्य बौद्ध धर्म को बढ़ावा देना और भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को आम जनता के लिए अधिक से अधिक से संख्या में उपलब्ध करवाना है. इसलिए, इस फाउंडेशन के द्वारा बौद्ध धर्म की किताबें नि:शुल्क बांटी जाती है.

तो आइए अब जानते हैं कैसे आप फ्री में बौद्ध किताबें ऑर्डर कर सकते हैं.

बौद्ध किताबें फ्री ऑर्डर करने का तरीका

स्टेप: #1 budaedu.org पर जाएं

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन या कम्प्यूटर/लैपटॉप में Google खोल लेना है. इसके बाद इसके सर्च बार में आपको “budaedu.org” टाइप कर सर्च करना है. आप नीचे बटन पर क्लिक करके भी सीधे वेबसाइट पर जा सकते हैं.

(ध्यान दें: यदि वेबासाइट अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषा में खुल रही है तो भाषा बदलने के लिए दाएँ तरफ मौजूद तीन रेखाओं पर क्लिक करें और भाषाओं में से English सेलेक्ट कर लें)

स्टेप: #2 धम्म मैटेरियल देंखे

वेबसाईट खुल जाने के बाद और भाषा बदल लेने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर सामने आएगा (नीचे स्क्रीनशॉट देंखे). यहाँ से आपको मेन्यू से “Dharma Materials” पर क्लिक करना है.

click on dharam material

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. जहाँ आपको बाएं तरफ “Request Form” और दाएं तरफ धर्म मैटेरियल की भाषा और धर्म मैटेरियल में क्या उपलब्ध है (जैसे किताबें, चित्र और डिस्क) के बारे में जानकारी मिलेगी.

Available Dharam Material on Budaedu.org

स्टेप: #3 धम्म मैटेरियल पसंद करें

अब आपके सामने जो पेज खुला है. वहाँ से दाएं तरफ मौजूद भाषा सूची में से आपको “Hindi” पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके आमने हिंदी सहित मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, पालि, कन्नड़, भोजपुरी, मलयालम आदि भारतीय भाषाओं में उपलब्ध किताबों की सूची खुल जाएगी.

Choosing Dharam Material on budaedu.org

अब आप जिस किताब को मंगवाना चाहते हैं उसकी निम्न जानकारी अलग से लिख लें.

  • किताब का नाम (Title)
  • किताब का क्रमांक (Book No.)

इसे ऐसे समझिए.

यदि आप बाबासाहेब की किताब “बुद्ध और उनका धम्म” हिंदी भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप पुस्तक का क्रमांक “IN012” और पुस्तक का नाम “The Buddha and His Dhamma” नोटबुक में लिखें.

अब आपको जिन किताबों को मंगवाना है. सभी का नाम और क्रमांक इसी तरह लिख लेना है.

स्टेप: #4 फ्री किताबें ऑर्डर करें

अब पसंद की गई किताबें मंगवाने के लिए आपको ऑर्डर लगाना है. ऑर्डर करने के लिए आप आप वापस “Dharma Material” पेज पर वापस आएं और यहाँ बाएं तरफ मौजूद “Request Form” में से “Small Quantity” पर क्लिक करें.

Dharam Material Form on budaedu.org

ऐसा करने के बाद आपके आमने कोविड-19 से संबंधित सूचना खुलकर सामने आएगी. इसे पढ़े या नीचे जाकर “next” पर क्लिक कर दें.

ऐसा करते ही आपके सामने ऑर्डर फॉर्म या कहें एप्लीकेशन फॉर्म (The Application FORM of Dharma Materials) खुलकर आ जाएगा.

dharma material request form on budaedu.org

स्टेप: #5 धर्म मैटेरियल फॉर्म भरें

अब आपके धर्म मैटेरियल मंगवाने वाला फॉर्म खुला हुआ है (ऊपर स्क्रिनशॉट). इस फॉर्म में आपको निम्न जानकारी बिल्कुल सही और ईमानदारी से भरनी है.

  • निजी जानकारी – जो भी जानकारी आवश्यक है उस बॉक्स के सामने * चिन्ह लगा हुआ है. तो आपको यह बॉक्स तो अवश्यक ही भरने है. इस फॉर्म में आपको Custom Tariffs वाले बॉक्स में Afford to Pay सेलेक्ट करना है. ऐसा नही करने पर आपका फॉर्म जमा नही होगा. पर आपको चिंता नही करनी है कोई भी शुल्क आपसे नही लिया जाएगा. बाकि जानकारी आप अपने हिसाब जरूरत के अनुसार भरें.
  • किताबों का विवरण – इस बॉक्स में आपको किताब का क्रमांक, किताब का नाम और संख्या भरनी है. संख्या एक से ज्यादा नही भरें (यदि आप केवल एक ही किताब मंगा रहे हैं तब आप पांच भर सकते हैं). कहने का मतलब ये है आपकी किताबों की कुल संख्या 5 से अधिक नही होनी चाहिए.
dharma material details form on budaedu.org

फॉर्म भरने के बाद आपको नीचे मौजूद “Submit” बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है. आपके सामने एक बार से फॉर्म जमा करवाने की रिक्वेस्ट आएगी. इस बार आपको “Yes to Submit” बटन पर क्लिक करके फॉर्म जमा कर देना है.

ऐसा करते ही आपका फॉर्म जमा हो जाएगा और आपके घर पर मुफ्त बौद्ध साहित्य पहुँच जाएगा.

संगठन के लिए: बड़ी संख्या में बौद्ध साहित्य कैसे प्राप्त करें?

यदि आप कोई संस्था, संगठन, फाउंडेशन चलाते हैं. और उसके माध्यम से 5 से अधिक किताबें मंगवाना चाहते हैं तो आपको बड़ी संख्या में ऑर्डर करना होगा. इसके लिए आपको दूसरा ऑर्डर फॉर्म भरना है. यह फॉर्म भी इसी वेबसाइट पर मौजूद है.

dharma material large quantity request form button

जहाँ से आपने “Small Quantity” सेलेक्ट किया था. वहाँ से अब आपको “Large Quantity” सेलेक्ट करना है. और आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जाएगा. इस फॉर्म को प्रिंटकर भरकर यहाँ भेज दें:

Fax: +886-2-2391-3415
Email: overseas@budaedu.org
Air Mail: 11F, No. 55, Hand Chow South Road, Sec. 1, Taipei City, Taiwan. (Post Code: 100)

नमो बुद्धाय.

किसी भी समस्या के लिए आप संपर्क करें. या फिर कमेंट में अपनी समस्या से अवगत जरूर कराएं.

Must Read

spot_img
Home
Font Converter
Lipi Converter
Videos