HomeBuddha Dhammaबुद्ध वचन: बुद्ध हमें प्यार सिखाते हैं...

बुद्ध वचन: बुद्ध हमें प्यार सिखाते हैं…

तथागत कहते हैं कि इस जगत में ताकत की आवश्यकता तभी होती है जब कुछ बुरा करना हो, वरना प्यार ही काफी है दुनिया में सब कुछ पाने के लिए. प्यार में या तो आप किसी के हो जाते हैं या आप किसी को अपना बना लेते हैं. दुनिया में तथागत गौतम बुद्ध ने प्यार का अमर संदेश दिया है. धम्मपद की पांचवी गाथा में शास्ता की वाणी इस प्रकार निःसृत हुई –

न हि वेरेन वेरानि सम्मन्तीध कुदाचनं।
अवेरेन च सम्मन्ति एस धम्मो सनन्तनो।।

अर्थात नफ़रत को नफ़रत से कभी भी दूर नहीं किया जा सकता है, प्यार से ही नफ़रत को मिटाया जा सकता है. प्यार को महसूस करने के लिए अपने आप से प्यार करना सीखिए, फिर अपने इर्द-गिर्द के व्यक्तियों से, परिवेश से, फिर इस सीमा को और बढाईए और अपने प्यार की भावना को आप इतना बड़ा कर दें कि आपको किसी भी तरह की सरहदों, भाषाओं, नस्लों, धर्मों या अन्यान्य गैर-बराबरी की कोटियों के बारें में चिंतन न करना पड़े. प्यार इतना कीजिए कि आपको लगने लगे कि “सब्बे सत्ता सुखि होन्तु अथवा सर्वे भवन्तु सुखिनः” को संभालने का उत्तरदायित्व केवल आप पर ही है, आप सोचने को मजबूर हों जाएं कि “वसुधैव कुटुम्बकम्” की अवधारणा को साकारित करने वाले आप अन्तिम व्यक्ति हैं.

वह दिन दूर नहीं जब भारतीय संस्कृति की प्रेम की उदात्त भावना सर्वत्र व्याप्त होगी और प्रेम के दुश्मनों की विचारधारा नेस्तनाबूत हो जाएगी. इसी भारत भुवि पर तथागत बुद्ध ने अंगुलिमाल सरीखे खतरनाक आतंकी को भी सुधार कर इंसान बनाया था. निज स्वार्थ को आगे रखकर आप किसी को आतंकी तो बना सकते हैं, किन्तु सुधार मानवीय गुणों के ज्ञान से ही सम्भव है. हम सब प्रकृति के अंश है, यहां कोई ऊँचा या नीचा, छोटा या बड़ा नहीं है. हम सब एक पारिस्थितिकी का हिस्सा हैं। मदद और दोस्ती के लिए आगे बढ़ाया गया हाथ दुनिया में अमन और चैन स्थापित करने में सक्षम है.

आज यदि संवैधानिक दायरों और कानूनी नियमों का परिपालन सरकारें करवाने में सक्षम हो जाएं तथा आम जन-मानस भी संविधान को अपनी धार्मिक रूढियों, अंधविश्वासों और कुप्रथाओं से ऊपर मानकर मानवीय गुणों एवं करूणा पर आधारित समाज निर्माण की ओर आगे बढे तो शायद ये नफरत की खेती करने वाले इस देश से भागें. इसमें युवक-युवतियों को आगे आकर घर-परिवार में संवैधानिक मूल्यों के प्रति समझ बढाने में अपनी महती भूमिका निभानी चाहिए.

Must Read

spot_img