HomeVideosDr. Babasaheb Ambedkar Full Movie in Hindi Directed by Jabbar Patel

Dr. Babasaheb Ambedkar Full Movie in Hindi Directed by Jabbar Patel

Dr Babasaheb Ambedkar एक भारतीय फिल्म है जिसे माननीय जब्बार पटेल द्वारा निर्देशित किया गया था. इस फिल्म को सन 2000 में रिलिज किया गया था. यह फिल्म बहुजन समाज के बीच बहुत लोकप्रिय हुई और पूरी फिल्म कास्ट को सराहा गया.

डॉ बाबासाहेब आम्बेड़कर फिल्म में बहुजन नायक, भारतीय संविधान निर्माता, ज्ञान-मूर्त (Symbol of Knowledge), बोधिसत्व डॉ भीमराव आम्बेड़कर के जीवन-संघर्ष को फिल्माया गया है. जिसकी शुरुआत कोलम्बियां युनिवर्सिटी के पुस्तकालय से होती है.

इस फिल्म को महाराष्ट्र सरकार तथा महाराष्ट्र सरकार के सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय ने फंड किया था. इसका निर्माण कार्य नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने संभाला. फिल्म का कुल बजट 8.95 करोड़ रुपये था.

इस फिल्म ने कई खिताब अपने नाम किए. जिनमें बेस्ट फीचर फिल्म (अंग्रेजी) के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड्स, नेशनल फिल्म अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर (Mammootty) तथा बेस्ट आर्ट डायरेक्शन (नितिन चंद्रकांत देसाई) शामिल है.


फिल्म देखना शुरु करें


 Dr Babasaheb Ambedkar Movie Cast

  1. मामूट्टी (Mammooty) – डॉ. बाबासाहेब आम्बेड़कर
  2. सोनाली कुलकर्णी – रमाबाई आम्बेड़कर
  3. प्रिया बापत – रमाबाई आम्बेड़कर (युवास्था)
  4. म्रीनाल कुलकर्णी – सविता आम्बेड़कर
  5. गोविंद नामदेव – सुबेदार रामजी मालोजी सकपाल
  6. मोहन गोखले – मोहनदास करमचंद गांधी
  7. त्रिलोक मलिक – लाला लाजपत राय
  8. अंजन श्रीवास्तव – सयाजीराव गायकवाड़ III
  9. नवाजुद्दीन सिद्दीकी – दूसरे महाड़ सत्यग्रह का एक नेता और मनुस्मृति दहन के पीछे भूमिका निभाई
  10. सुशांत सिंह – असनोड़कर (बाबासाहेब का एक मित्र जो उन्हे लंदन में मिला था)
  11. नंदु माधव – सहस्त्रबुद्धे

कृपया इस फिल्म को आप अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर देखें और बाबासाहेब द्वारा किए गए संघर्षों को याद करें.

आपसे एक अपील ओर है इस फिल्म को जितना हो सके उतना अधिक शेयर करें ताकि बाबासाहेब के चाहने वालों के पास ये फिल्म पहुँच जाएं.

एक घोषणा

धम्मज्ञान फ़ाउण्डेशन इस फिल्म का निर्माता अथवा मालिक नहीं है और ना ही वह ऐसा साबित करने का कोई दावा करता है. इस फिल्म को यहाँ प्रकाशित करने का एकमात्र उद्देश्य लोगों तक पहुँचाना है. चैनल का उद्देश्य इस फिल्म के माध्यम से किसी भी प्रकार का आर्थिक लाभ कमाना नहीं है. यदि किसी भी सज्जन को फिल्म से किसी भी प्रकार की दिक्कत लगती है तो धम्मज्ञान फ़ाउण्डेशन से जरूर संपर्क करें.


— भवतु सब्ब मंगलं —

Must Read

spot_img