HomeBuddha Dhammaकम्प्यूटर में धम्मलिपि कैसे टाइप करें - How to Type Dhammalipi in...

कम्प्यूटर में धम्मलिपि कैसे टाइप करें – How to Type Dhammalipi in Computer in Hindi?

इयं धम्म लिपि ( 𑀇𑀬𑀁 𑀥𑀫𑁆𑀫 𑀮𑀺𑀧𑀺) मतलब यह धम्मलिपि है. यह बात चक्रवति सम्राट अशोक अपने शिलालेखों में लिखते हैं. जिससे साफ-साफ पता चलता है कि इन शिलालेखों को धम्मलिपि में खुदवाया गया है.

इस लिपि को पत्थर पर खुदवाना तो आसान है लेकिन, कम्प्यूटर में टाइप करना बहुत मशक्कत का काम है. आप अन्य भाषाओं की भांति धम्मलिपि को कम्प्यूटर में टाइप नहीं कर सकते हैं.

लेकिन, भगवान बुद्ध का तीसरा धम्म-सत्य कहता है कि दुख का निवारण है. और यही बात टाइपिंग पर भी लागु हो जाती है.

और खुशी की बात यह है कि आप कुछ विशेष टूल्स की मदद से कम्प्यूटर, लैपटॉप तथा अपने स्मार्टफोन में धम्मलिपि टाइप कर सकते हैं. जिसका तरीका नीचे बताया जा रहा है.

कम्प्यूटर में धम्मलिपि टाइप करने का तरीका

Step: #1 – Open a Script Converter

सबसे पहले आपको एक ऑनलाइन स्क्रिप्ट कंवर्टर टूल ढूँढ़ना है. आजकल बहुत सारे स्क्रिप्ट कंवर्टर टूल इंटरनेट पर मौजूद है. जिन्हे आप ऑनलाइन ढूँढ़ सकते हैं.

नीचे एक विशेश स्क्रिप्ट कंवर्टर टूल दिया जा रहा है. जिसकी मदद से आप नागरीलिपि को धम्मलिपि में कंवर्ट कर सकते हैं. इस विशेष टूल का नाम है – DhammaGyan Nagarilipi to Dhammalipi Online Script Converter.

इस टूल को आप नीचे दिए गए बटन पर जाकर ओपन कर सकते हैं.

Step: #2 – Type Text in Nagari Script

Type Your Nagari Text in First Box to Convert it in Dhammalipi Text

इस टूल के होमपेज पर जाने के बाद आपको उपयुक्त बॉक्स में नागरीलिपि में टेक्स्ट टाइप करना है या फिर आप Ctrl + V दबाकर पेस्ट भी कर सकते हैं.

नागरीलिपि का टेक्स्ट युनिकोड हिंदी में होना चाहिए. यह टूल लेगेसी हिंदी फॉन्ट (जैसे कृतिदेव) सपोर्ट नही करता है.

Step: #3 – Click on Convert Button

Click on Convert Button to Convert Nagarilipi Text in Dhammalipi Script

पूरा टेक्स्ट लिखने के बाद आपको बॉक्स के नीचे बने कंवर्ट बटन पर क्लिक करना है. ऐसा करते ही बटन के नीचे नागरीलिपि का टेक्स्ट धम्मलिपि में बदलकर आपके सामने आ जाएगा.

इसका मतलब है आपने सफलतापूर्व नागरीलिपि को धम्मलिपि में बदल लिया है.

ध्यान दें

यदि आपको बदला हुआ टेक्स्ट धम्मलिपि के बजाए वर्गाकार या प्रश्नवाचक चिन्ह के रुप में दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है आपके डिवाइस में धम्मलिपि सपोर्ट करने वाला उपयुक्त फॉन्ट इंस्टॉल नहीं है. इसलिए, आप NoTo Sans Fonts को डाउनलोड करके इसे अपने कम्प्यूटर में इंस्टॉल करें. फिर दुबारा से टेक्स्ट को कंवर्ट करें.

Step: #4 – Copy the Converted Text

Copy the Converted Text

टेक्स्ट कंवर्ट होने के बाद इस टेक्स्ट को आपको कॉपि करना है. कॉपि करने के लिए पहले इस टेक्स्ट को सेलेक्ट करें इसके बाद Right-Click दबाएं और Copy पर क्लिक करके टेक्स्ट कॉपि करलें.

Step: #5 – Open a Text Editor

इसके बाद आपको एक टेक्स्ट एडिटर प्रोग्राम ओपन करना है. जहां आप धम्मलिपि टेक्स्ट को लिखना चाहते हैं. उदाहरण के लिए आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को ओपन कर सकते हैं.

Step: #6 – Paste the Text Here

Paste the Converted Text in a  Text Editor Program to Use it

जब आपका टेक्स्ट एडिटर प्रोग्राम ओपन हो जाए तो उस प्रोग्राम में कॉपि किया गया टेक्स्ट पेस्ट कर दें. पेस्ट करने के लिए कीबोर्ड से Ctrl + V कुंजि दबाएं. या फिर Right-Click करके भी पेस्ट कर सकते हैं.

Step: #7 – Share and Publish

जब आप सारा टेक्स्ट धम्मलिपि में कंवर्ट करलें. इसके बाद अपना काम आप कहीं भी प्रकाशित करने के लिए तैयार हैं. आप सोशल मीडिया, ब्लॉग पोस्ट, न्यूजपेपर, पत्रिका, शोध जर्नल आदि पर इस लिखित काम को पब्लिश कर सकते हैं. ताकि अधिक से अधिक लोगों के पास आपके द्वारा लिखित भगवान बुद्ध की वाणि पहुँच पाएं.

आखिर में एक और बाता साझा करना चाहेंगे. इस टूल को बहुत ही मेहनत से विकसित किया गया है. और आपके लिए ही विकसित किया है. ताकि आप लोग चक्रवति अशोक द्वारा जो भगवान बुद्ध की वाणि शिलालेखों के माध्यम से संजोई गई उसे आसानी पढ़ पाएं और उसे अधिक से अधिक धम्म उपासकों-उपासिकाओं तक पहुँचा सके.

आपसे निवेदन है कि इस टूल के बारे में अन्य लोगों को भी बताएं तथा सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों पर इसका प्रचार करें.

ध्यान रखें

कुछ खास लोगों ने धम्मलिपि को ब्राम्ही कहा है और उसका इसी नाम से प्रचार करते हैं. जो एक नकली, झूठा, भ्रामक और सोची समझी रणनीति द्वारा प्रचारित नाम है. आप इस नाम के बजाए धम्मलिपि लिखें, बोले और पढ़े. क्योंकि, इयं धम्म लिपि (𑀇𑀬𑀁 𑀥𑀫𑁆𑀫 𑀮𑀺𑀧𑀺).


—भवतु सब्बमंगलं—

Must Read

spot_img