पालि में दिनों के नाम लिखना बहुत ही सरल है. आप हिंदी में मामूली सा फर्क करते हुए पालि भाषा में दिनों के नाम लिख सकते है. नीचे पालि तथा हिंदी में दिनों यानि वारों के नाम दिए गए है.
दिवसानं नामानि (दिनों के नाम) पालि में – Days Name in Pali
हिंदी | पालि |
रविवार | रविवारो |
सोमवार | सोमवारो |
मंगलवार | मङ्गलवारो |
बुधवार | बुधवारो |
गुरुवार | गुरुवारो |
शुक्रवार | सुक्कवारो |
शनिवार | सनिवार |
पालि में दिनों के नाम लिखने का एक सरल नियम यह है कि आप सभी दिनों के आखिर वर्ण में में “ओ” लगाकर अंत करें. जैसे; सोमवार में आख्रिरि अक्षर ‘र” में ‘ओ’ जोड़ने पर “रो” बनेगा तो आप पालि में सोमवार को सोमवारों लिखेंगे.
बाकि ‘श’ के स्थान पर “स” इस्तेमाल करना है. क्योंकि पालि वर्णमाला में “श” नहीं होता.
— भवतु सब्ब मंगलं —