HomePali Languageखाद्य-वस्तुओं के नाम पालि भाषा में हिंदी अर्थ सहित

खाद्य-वस्तुओं के नाम पालि भाषा में हिंदी अर्थ सहित

खाद्य-वस्तुओं के नाम पालि में – Foods Name in Pali

हिंदी नामपालि नाम
रोटीरोटिका
भातभत्तं
सब्जीव्यञ्जनं
दूधखीर/दुद्धं
दूध की खीरपायासो
दालदालं
नमकलोणं
मक्खननोनोतं
छाछताकं
घीघतं
मिठाईखादनीयं
तेलतेलं
सागसाकं
सूपसुपो
साग के पत्तेसाकपण्णानि
शहदमधु
गुड़गुळं

भोजन का स्वाद बताने के लिए भी हम बहुत सारे शब्दों का इस्तेमाल करते है. इसलिए, नीचे पालि भाषा में भोजन का स्वाद अथवा रस बतलाने के लिए भी कुछ पालि शब्दों को संकलित किया गया है. जिनका विवरण नीचे तालिका में दिया गया है.

खाद्य वस्तुओं के साथ-साथ आप उनके स्वाद भी पालि भाषा में बतलाना सीखेंगे तो सोने पे सुहागा वाली बात हो जाएगी.

 पालि में स्वाद/रसों के नाम

हिंदी नामपालि नाम
मीठामधुरं
कडुवाकटुकं
खट्टाकसायं/अम्बिलं
तीखातिखिणं
नमकीनलोणं
स्वादिष्टसादि

— भवतु सब्ब मंगलं —

Must Read

spot_img