HomePali Languageरिश्तों के नाम पालि भाषा में हिंदी अर्थ सहित

रिश्तों के नाम पालि भाषा में हिंदी अर्थ सहित

भारतीय संस्कृति (श्रमण संस्कृति) में समता, बंधुत्व और न्याय की अवधारणा रही है. तथागत ने प्रज्ञा, शील और करुणा का संदेश जन-जन तक पहुँचाया. इसलिए, एक-दूसरे के प्रति मान-सम्मान का भाव भी जागृत हुआ है.

इसी मान-सम्मान में रिश्ते भी शामिल है. रिश्ता यानि हमारा दूसरे इंसान से क्या सम्बंध है उसे एक नाम देना. यह रिवाज हम सदियों से निभाते आ रहे है. इसलिए, पालि भाषा में भी इन रिश्तों का नामकरण किया गया है. जिन्हे नीचे देख सकते है.

संबंधों (सम्बन्धो) का नाम पालि में – Relations in Pali

हिंदीपालि
माँमाता
पितापिता/जनको
भाईभाता/भातु
बहिनभगिनी
बड़ा भाईजेट्ठभाता
बड़ी बहिनजेट्ठभगिनी
छोटा भाईकणिट्ठभाता
छोटी बहिनकणिट्ठभगिनी
बेटापुत्तो/दारको
बेटीपुत्ती/धीता
मामामातुलो
मामीमातुलानी
मौसीमातुच्छा
बुआपितुच्छा
दादाअय्यको/पितामहो
दादीअय्यिका/पितामही
परदादापय्यको
परदादीपय्यिका
चाचाचुळपिता
चाचीचुळमाता
साससस्सु
ससुरससुरो
सालासालको
देवरदेवरो
ननदननन्दरा
भानजाभागिनेय्यो
भानजीभागिनेय्या
नातीनत्तरो
नातिननत्तरी
परनातीपनत्ता
परनातिनपनत्ती
पतिभत्तु
पत्निभरिया/दारा
मौसी का बेटामातुच्छापुत्तो
मौसी की बेटीमातुच्छापुत्ती/मातुच्छाधीता
बुआ का बेटापिताच्छापुत्तो
बुआ की बेटीपिताच्छापुत्ती/पिताच्छाधीता
चाचा का बेटाचूळपितुपुत्तो
चाचा की बेटीचूळपितुधीता
मामा का बेटामातुलपुत्तो
मामा की बेटीमातुलधीता
भतीजाभातुपुत्तो
भतीजीभातुधीता
बहूसुणीता/घरसुण्हा
दामादजामाता
मेहमानअतिथि
आचार्यआचारियो
शिष्यसिस्सो
सम्बन्धीबन्धु
युवकदहरो
उपासकउपासको
उपासिकाउपासिका
वत्सवच्छो
कन्याकञ्ञा
लड़कीकुमारी/दुहिता/दुहितु
लड़काकुमारो
गृहपतिगहपति

 — भवतु सब्ब मंगलं —

Must Read

spot_img